डॉ आर्य के समर्थन में संतोष गंगवार ने की सभाएं, उमड़ा भारी जन सैलाब

बरेली। 121 विधानसभा नवाबगंज के पूर्वी गढ़ को मजबूत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने भौआ बाजार, बिशी रम्पुरा, सुंदरी, जावेदा जवेदी, दलेलनगर, सिठोरा व अभयराजपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा नवाबगंज के ऐतिहासिक विकास के लिए डॉक्टर आर्य को विधायक बनाओ। डॉक्टर एमपी आर्य के समर्थन में उमड़े भारी जन सैलाब को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद की राजनीति करती है जिसमें सबका साथ सबका विकास की सोच सर्वोपरि है। हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए माता बहनों के सम्मान के लिए और विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी के कारण सैकड़ों सालों से लंबित विवादों को सुलझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।


और यही कारण रहा की 60 साल लगातार राज करने वाली सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे देश की मुख्यधारा में जोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई और ना ही भगवान राम को पन्नी और त्रिपाल से निकाल कर भव्य मंदिर में उनके उचित स्थान पर स्थापित करने का काम कर सकी। प्रदेश और केंद्र की वर्तमान डबल इंजन की सरकार ने इन बड़े मुद्दों का हल करके दिखाया। आज पूरा विश्व भारत की ओर उम्मीदों की नजर से देख रहा है। उत्तर प्रदेश में बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जहां एक ओर सपा के जंगलराज माफिया राज और गुंडाराज से जनता को सुरक्षा और सुशासन प्रदान करने का काम किया है तो वहीं दूसरी ओर भयंकर कोरोना का हाल में भी कोई भूखा ना सोए उसका इंतजाम किया है और लगातार खाद्यान्न वितरण योजना से अन्य वितरण किया।


माता-बहनों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय का निर्माण हो या 24 घंटे बिजली की बात हो सड़कों की बात हो या रेलवे की बात हो स्वास्थ्य की बात हो सरकार हर क्षेत्र में प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और इसीलिए प्रदेश का गांव गरीब किसान नौजवान सभी भाजपा की सरकार की नीतियों से संतुष्ट हैं। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री-सांसद संतोष गंगवार, डॉ एमपी आर्य, समाजसेवी रमेश गंगवार, भुजेंद्र गंगवार, रविंद्र सिंह राठौर, ब्लाक प्रमुख क्योलड़िया रवि शंकर गंगवार, डॉ एके गंगवार, राकेश गंगवार सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share News On :

 facebook     whatsapp