गेहूं क्रय केंद्रों पर बिचौलिया हावी, किसानों का हो रहा है शोषण

नवाबगंज। किसान नेता का आरोप गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों का किया जा रहा है शोषण, गल्ला माफिया हावी। गल्ला मंडी में खुले गेहूं क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद शुरू होते ही माफिया हावी हो चुके हैं, क्रय केंद्र पर समर्थन मूल्य मिलने की बजाय किसानों का गेहूं रास्ते में ही औने पौने दामों में माफियाओं द्वारा खरीदा जा रहा है। इससे किसानों को फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू गंगवार ने जिले के उच्च अधिकारियों से उक्त प्रकरण को लेकर शिकायत करने की बात कही है। आपको बताते चलें गेंहू क्रय केंद्र शुरू होते ही माफिया हावी हो चुके हैं। केंद्र प्रभारी से साठगांठ कर गांव-गांव घूमकर किसानों से उनके कागजात लेकर पंजीकरण कराकर क्रय केंद्र पर ही किसानों से औने पौने दामों में गेहूं खरीद कर मोटी कमाई करने में जुटे हुए हैं।

Share News On :

 facebook     whatsapp