जरेली चुनाव से भाजपा में भारी उठापटक के आसार, कई नेताओं के नपेंगे कद

नवाबगंज। जरेली बीडीसी के  चुनाव में पूर्व प्रमुख धर्मेन्द्र गंगवार की पत्नी के बाजी मारने के बाद भाजपाई खेमे में खलबली मच गई है। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी और ये सभी येन केन प्रकारेण पार्टी समर्थित प्रत्याशी डा० मीनाक्षी गंगवार को जिताने में जुटे थे लेकिन उनके सारे जतन धराशाई हो गए। इस चुनाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पुत्रवधू सुनीता गंगवार ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर इनका सारा गणित बिगाड़ दिया है। क्योंकि अपने आप को भाजपा से जुड़ा मानकर सुनीता गंगवार भी ब्लाक प्रमुखी की दावेदारी करने की तैपारी में हैं उनकी सास पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार ने इसे लेकर अपना मन्तव्य जाहिर भी किया है।


जबकि अब तक भाजपा की ओर से डा० मीनाक्षी गंगवार की देवरानी प्रज्ञा गंगवार को ही ब्लाक प्रमुखी का दावेदार माना जा रहा है। इस चुनाव से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्थानीय कस्वा सेंथल वासी अजमल जैदी के साथ ही पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई थी जो किसी काम नहीं आ सकी। माना ये जा रहा है कि जरेली का चुनाव ब्लाक प्रमुखी से लेकर विधान सभा तक के भाजपाई गणित में उलट फेर कर सकता है।

Share News On :

 facebook     whatsapp