गेहूं खरीद में हो रहा है भारी घोटाला, किसानों से वसूले जा रहे सत्तर से अस्सी रुपए प्रति कुन्तल

नवाबगंज। गेहूं की सरकारी खरीद में भारी घोटाला हो रहा है तो बिचौलियों का गेहूं तौल कर खरीद केन्द्र संचालक कोटा पूरा कर रहे हैं। उपमण्डी में खुले खरीद केन्द्रों का आलम ये है कि यहां एक किलो की कटौती व 70 से 80 रुपए प्रति कुन्तल देने के बाद ही किसानों का गेंहू तुल रहा है, वरना चार चार दिन नम्बर आने के इन्तजार में बिठाया जा रहा है। सामान्य किसानों की बात तो दूर भाजपा से जुड़े किसान नेताओं के साथ भी ऐसा ही बर्ताव हो रहा है। किसान नेता बाबूराम गंगवार ने बताया कि उनसे भी 70 रुपए कुन्तल की वसूली के बाद ही गेहूं तुल सका । भाजपा किसान मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष रह चुके श्री गंगवार ने पार्टी से जुटे कुछ बिचौलियों पर आरोप लगाए तो पार्टी के स्थानीय नेताओं को भी नहीं बख्शा और इन्हे कार वाला नेता बताते हुए कहा कि इन नेताओं को किसानों की कोई सुध नही है। इनकी बिचौलियों से ही सांठगांठ रहती है और इनकी शह पर ही बिचौलिए ही खरीद केन्द्रों पर हावी हैं।

Share News On :

 facebook     whatsapp