जरेली के चुनाव में धनबल व बाहुबल दोनों का होगा बोलवाला, प्रशासन हुआ सचेत, पहली बार चुना जाएगा दूसरे समुदाय का बीडीसी

नवाबगंज। क्षेत्र पंचायत उपचुनाव में सुर्खियों में आए पूर्णतया मुस्लिम बाहुल्य ग्राम जरेली में दोनों सशक्त दावेदारों के बीच मुकाबले के चलते हालात लगातार संवेदी बने हुए हैं। जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना बना हुआ है। प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रुपये व अंगूठी वगैरा बांटने की अफवाहों को लेकर पुलिस व अधिकारियों को बार-बार गांव का दौरा करना पड रहा है।


उधर पूरी तरह मुस्लिम बाहुल्य ग्राम जरेली के साढ़े बारह सौ मतदाताओं के अलावा जयनगर व अलीनगर के 3 वार्ड भी बीडीसी क्षेत्र में शामिल हैं जिनमें हिन्दू मतदाताओं की संख्या मात्र 300 है बाकी मुस्लिम वोटर हैं। इस तरह लगभग 1600 मतदाताओं वाली इस क्षेत्र पंचायत में 1300 मुस्लिम व 300 हिन्दू मतदाता हैं और हमेशा से यहां प्रधान व बीडीसी दोनों ही मुस्लिम समुदाय से ही चुने जाते रहे हैं।


लेकिन इस बार कांटे की लड़ाई के चलते मात्र दो हिन्दू प्रत्याशियो के बीच ही मुकाबला होने के कारण पहली बार इस इलाके से गैर मुस्लिम प्रतिनिधि चुना जाएगा।

Share News On :

 facebook     whatsapp