आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से नवाबगंज टी-20 प्रीमियर क्रिकेट लीग की चैंपियन बनी जीजस क्रिकेट ऐकडमी की टीम

फाइनल में विश्वनाथ क्रिकेट ऐकाडमी सितारगंज को दी रोमांचक मुकाबले में दी मात,रोजल मौर्य ने खेली कप्तानी पारी, चुने गए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज, जैनुल अंसारी को चुना गया बेस्ट बल्लेबाज, लीग की संयोजक निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य नीरू सागर ने बांटे पुरस्कार।

बरेली। नवाबगंज नगर के जे पी एन इंटर कॉलेज के मैदान पर खेली जा रही नवाबगंज टी-20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में नवाबगंज जीजस क्रिकेट ऐकाडमी नवाबगंज ने बेहद रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में अनुज के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से लीग खिताब जिता दिया। रोजल मौर्य ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत में अहम रोल निभाया तो वही स्टार बल्लेबाज जैनुल अंसारी ने भी अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विश्वनाथ क्रिकेट ऐकाडमी सितारगंज की टीम ने 20 ओवर में रपिनदर 47 सरन 26 निर्भय के 39 रनों की मदद से 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवाबगंज जीजस क्रिकेट ऐकाडमी को सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोजल मौर्य और जैनुल अंसारी ने अपनी टीम की ओर से तेज शुरुआत दी रोजल मौर्य ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 84 अनुज और जैनुल अंसारी के 29, 29 रन बनाए। लेकिन जीत के असली हीरो अनुज रहे जीजस क्रिकेट ऐकाडमी नवाबगंज को जब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी तो अनुज ने शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। मैच जीतते ही सारे खिलाड़ी मैदान में घुस आए और मैच का आनंद ले रहे दर्शक नवाबगंज जीत पर खुशी से झूम उठे। क्रिकेट लीग की संयोजक निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य नीरू सागर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। रोजल मौर्य को मैन ऑफ द सीरीज तथा मैन ऑफ द मैच चुना गया मैचों के दौरान 2 शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज जैनुल अंसारी को बेस्ट बल्लेबाज सितारगंज के सरन को बेस्ट बालर चुना गया।

Share News On :

 facebook     whatsapp