सीएचसी पर भी खुलेगी कोरोना की ओपीडी, डीएम ने दिए निदेश

नवाबगंज। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने आज यहां पहुंचकर सीएचसी, तहसील व मण्डी में गेहूं खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया । दोपहर में सीधे सीएचसी पहुंचे डी एम वे अस्पताल की कोरोना सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही डिलीवरी कक्ष, दवा वितरण कक्ष का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान डी एम ने दवा स्टोर में रखी एक्सपायरी डेट की दवाओं को देख नाराजगी व्यक्त कर इन दवाओं को नष्ट करने के आदेश फार्मेसिस्ट को दिए तो सीएचसी में कोरोना ओपीडी आरम्भ करने के निर्देश चिकित्साधीक्षक डा० अजमेर सिंह को दिए। पूरे एक - सवा घण्टे तक सीएचसी में रुकने के बाद डीएम तहसील पहुंचे और एसडीएम व तहसीलदार को आवश्यक निर्देश देने के बाद सभासदो व सफाई कर्मचारियो का ज्ञापन लेने के बाद वापसी में उपमण्डी स्थल पर पहुच गए।


यहां उन्होने मण्डी परिसर में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्हें तौल के बदले किसानों से एक सौ रुपए प्रति कुन्तल वसूलने की शिकायत मिली, जिस पर डी एम ने एस डी एम को कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मण्डी परिसर में आधा पौन घण्टा रुकने के बाद वह महानगर रवाना हो गए। इस दौरान एस डी एम वेद प्रकाश मिश्रा व कोतवाल धनंजय सिंह भी मौजूद रहे।

Share News On :

 facebook     whatsapp