गेहूं खरीद केंद्र पर प्रति कुंटल 80 रुपये व 2 किलो की हो रही है अवैध वसूली

नवाबगंज। गेहूं क्रय केंद्रों पर फैला भारी भ्रष्टाचार, किसानों से वसूले जा रहे हैं प्रति कुंटल 80 रुपये व 2 किलो की कटौती, भारतीय किसान यूनियन किसानों के समर्थन में उतरी। भदपुर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया श्री राम में खुले गेहूं खरीद केंद्र पर भारी भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू केंद्र पर पहुंचे। सेंटर इंचार्ज का कहना है कि अब तक 13 हजार कुंतल की गेंहू की तोल हो चुकी है। तो वहीं किसानों का कहना है कि यहां पर अधिकांश माफियाओं का गेंहू तुल रहा है। किसान नेता का कहना है कि सेंटर इंचार्ज द्वारा किसानों से 70 से ₹80 व 2 किलो प्रति कुंटल के हिसाब से वसूली हो रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share News On :

 facebook     whatsapp